एसबीआई का दो दिवसीय होम लोन मेला शुरू
- 12 रियल एस्टेट कारोबारियों ने लगाए स्टाल,
- पहले दिन सैकड़ों हितग्राही हुए लाभान्वित
बैतूल। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा मुख्य शाखा परिसर में सोमवार 23 नवंबर से दो दिवसीय होम लोन मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय प्रबंधक हरप्रीत छाबड़ा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उक्त जानकारी देते हुए आरएसीसी के मुख्य प्रबंधक बलराम जसूजा ने बताया कि एसबीआई बैतूल द्वारा बैतूल में पहली बार होम लोन मेला आयोजित किया गया है। बैतूल के इस एसबीआई होम लोन मेले में रेरा अप्रूव्ड एक दर्जन बिल्डर्स ने अपने-अपने फर्म का स्टाल लगाया। जिसके द्वारा एसबीआई ने सैकड़ों हितग्राहियों को होम लोन संबंधित लोन स्वीकृत कर इस योजना का लाभ पहुंचाया हैं। सुबह 10:30 बजे से रात्रि 8 बजे तक लगाए इस होम लोन मेले में एसबीआई के आरएसीसी बैतूल के मुख्य प्रबंधक बलराम जसूजा, मुख्य शाखा के प्रबंधक सुबोध सिंग, सदर के प्रबंधक चंद्रदीप यादव, गंज के प्रबंधक आनंद जोशी, कोठी बाजार शाखा प्रबंधक सोहन लाल हडाऊ तथा अजीत सिंह, नितेंद कुमार, अनिमा सकसेना, धीरज कुमार आदि एसबीआई सटाफ पूरे समय हितग्राहियों को आवास मेले का लाभ देने जुटे रहे।
--पीएम आवास योजना की मिलेगी सब्सिडी--
2 दिनों के लिए आयोजित एसबीआई के इस आवास मेले में प्रक्रिया शुल्क नहीं है, वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी रू. 2.67 लाख तक का पूरा लाभ मिलेगा तथा सबसे कम ब्याज पर मिलने वाली इस स्कीम में महिला हितग्राहियों के लिए अतिरिक्त छूट का प्रावधान है। खास बात यह है कि हितग्राहियों को महज 2 दिनों में ही आवास ऋण स्वीकृत किये जा रहे है।
--इनके लिए मिल रहा लोन--
आवास मेले से मिली जानकारी के मुताबिक प्लाट खरीदने के लिए, मकान खरीदने, मकान निर्माण, मकान नवीनीकरण विस्तार के लिए, मकान मरम्मत, आवास ऋण अन्य बैंकों में से ट्रांसफर के लिए, टॉप अप लोन और स्वयं के द्वारा बनाया गए मकान पर लोन दिए जाने हेतु एसबीआई का होम लोन मेला आयोजित है।।भारतीय स्टेट बैंक के आवास मेले में रेरा द्वारा अनुमति प्राप्त प्रतिष्ठित प्रोजेक्टस में साईं आशीर्वाद चक्कर रोड, तन्वी रेसीडेंसी सदर, उदय परिसर डॉन बॉस्को के पास सदर बैतूल, शिवलोक सिटी बडोरा, शिवलोक ग्रीन सिटी गोठाना, ताप्ती रेसीडेंसी गोठाना, अवनी विहार आठनेर रोड बैतूल, बालाजी फॉर्चूनर सिटी बडोरा बैतूल, ग्रीन वैली कमानी गेट के पास बैतूल, ग्रीन स्टेट विनायकम स्कूल के पास टिकारी बैतूल, अलंकार हेरीटेज रानीपुर रोड गौठाना बैतूल, सनराइज डेवलपर्स आमला खंडारा रोड बैतूल आदि संपूर्ण जानकारी के साथ आवास मेले में उपलब्ध थे। आवास मेले में गेट पर सभी को सेनेटाइजर एवं मास्क दिये गये तथा सोशल डिसटेंस का भी पूरा पालन किया गया।