विश्वविद्यालय स्तर पर वीवीएम का नाटक रहा प्रथम
आठ जिलों के प्रतिभागियों ने लिया था प्रतियोगिता में हिस्सा

बैतूल। भोपाल के ज्ञान विज्ञान भवन में विश्वविद्यालय स्तर आयोजित तीन दिवसीय युवा उत्सव स्पर्धा में जिले के विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय का नाटक सृष्टि का आखरी आदमी प्रथम स्थान पर रहा। भोपाल में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय क्षेत्र के तहत आने वाले आठ जिलों के कॉलेजों के छात्रों के लिए 15 से 17 नवंबर के बीच में स्पार्धाएं आयोजित की गई थी। वीवीएम कॉलेज छात्रों द्वारा तैयार नाटक सृष्टी का आखरी आदमी को प्रथम स्थान प्राप्त मिला है। जिला सांस्कृतिक समन्वयक प्रभारी डॉ गोपाल प्रसाद साहू ने बताया कि नाटक सृष्टी का आखरी आदमी विश्वविद्यालय स्तरीय स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । सृष्टी के आखरी आदमी नाटक का निर्देशन शिरिष सोनी द्वारा किया गया है। नाटक धर्मवीर भारती द्वारा लिखा गया  है। नाटक में बताया गया कि आज के समय में आम आदमी सब सहने का आदि हो गया है। शायद उसके अंदर एक डर की भावना घर कर गई है , जिससे बहुत कम लोग उबर पाते है । वीवीएम कॉलेज के प्रथम आने पर कॉलेज के अध्यक्ष विजय साबले, प्राचार्य श्री खासदेव, निर्गुंण देशमुख, संजय बालापुरे एवं समस्त प्राध्यापक व स्टाफ ने छात्र-छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी।
इन छात्र-छात्राओं ने किया जीवंत अभिनय
लेखक धर्मवीर भारती द्वारा लिखित व जिले के युवा रंगकर्मी शिरीष सोनी द्वारा निर्देशित नाटक में पल्लवी लोखंडे, लुभांशु गुरव, जय खातरकर, साहिल खान, राखी पारखे, गौतम बामने, दीपू धाकड़, मोनिका अखण्डे ने अपने जीवंत अभिनय से निर्णायकों को प्रभावित किया। जबकि संगीत संयोजन ब्रजकिशोर वानखेड़े, दिलीप रावत, प्रकाश संयोजन दिव्यांशु गोस्वामी, मंच सज्जा व मेकअप श्रेणिक जैन तथा वेशभूषा की जिम्मेदारी रिदा दीदी द्वारा बेहतर तरीके से निभाई गई।