कलाप्रेमियों ने देर रात तक उठाया लुत्फ
बैतूल
रविवार रात्रि नगर के उत्कृष्ठ विद्यालय परिसर में शब्द संस्था द्वारा आयोजित संगीत कार्यक्रम गुनगुनाती रात का आयोजन संपन्न हुआ। जिले की प्रमुख सामाजिक,साहित्यक सांस्कृतिक संस्था शब्द द्वारा विजय कुमार खंडेलवाल स्मृति में आयोजित इस संगीत संध्या में जिले भर से संगीतप्रेमी पहुंचे थे। इस अवसर पर नगर में वृक्षारोपण करने वाली संस्था ग्रीन टाईगर्स का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि सांसद दुर्गादास उइके,विधायक निलय डागा,नपाध्यक्ष अलकेश आर्य,पूर्व विधायक विनोद डागा,वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकृष्ण गर्ग,जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय मिश्रा,समाजसेवी राजा ठाकु र,नेहरू युवा केंद्र समन्वयक ओमकार स्वामी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद एवं विधायक हेमंत खंडेलवाल ने की। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के पूजन से हुआ। अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व विधायक विनोद डागा ने शब्द संस्था एवं कलाकारों को कार्यक्रम के लिये शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नगर की पर्यावरण हितैषी संस्था ग्रीन टाईगर्स का सम्मान भी किया गया। संगीत प्रस्तुतियों के प्रारंभ में मुंबई से आए गायक प्रसन्ना राव ने पहले शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए देशभक्ति गीत का मुखड़ा प्रस्तुति किया इसके बाद फिल्म बैजू बावरा के भजन मन तड़पत हरि दर्शन...से कार्यक्रम की शुरूआत की इसके बाद उन्होने इन इवनिंग इन पेरिस....मैने रखा है मोहब्बत..परदा है परदा...तेरी आंख का जो इशारा...रोशन तुम्ही से दुनिया...ये रात है प्यासी प्यासी...जैसे गीतों को सुनाकर श्रोताओं की खूब ताली बटोरी। स्थानीय कलाकारों द्वारा भी एक से एक गीतों की प्रस्तुति दी गई। विवेक बोथरा ने रूप तेरा मस्ताना...समा है सुहाना सुहाना...,अशोक टेकाम ने जो तुमको हो पसंद ....,संगीता श्रीवास्तव ने मैं तेरे इश्क में...और है इसी में प्यार की....तुम्ही मेरे मंदिर...,उमेश राठौर ने वो शाम कुछ अजीब थी....,अजय मिश्रा ने जिंदगी हंसने गाने के लिये...,मुकेश झारे ने इक ना इक दिन ये कहानी....,डॉ.विनय चौहान ने चला जाता हूं किसी की धुन में....भालचंद्र पांडे ने ए मेरे प्यारे वतन डैनी सावन कुमार ने ये जीवन है इस जीवन का...गीतों की प्रस्तुति दी वहीं युगल गीतों की प्रस्तुति में प्रदीप चौबे ने इन हवाओं में...,नितिन पारधी ने हंसता हुआ नूरानी चेहरा गाकर देर रात तक दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। स्थानीय वादक कलाकारों में की बोर्ड पर नामदेव अतुलकर, शुभ ठाकुर,अकार्डियन विजय ठाकुर,सेक्सोफोन संजय जौंघलेकर,ढोलक शरद पारधी,मनीष राठौर,पैड संतोष करोले,शिवांशु करोले,जॉज ड्रम प्रियांशु करोले,तबला बलिराम धोटे ने संगत दी वहीं भोपाल से आए रितुल हजारिका की बोर्ड,मुकेश कटारे कांगो बांगो,मूलचंद तबला पर संगत दी। कड़ाके की ठंड होने के बावजूद शब्द की गुनगुनाती रात में संगीत का मजा लेने पूरे जिले से संगीतप्रेमी पहुंचे थे। उत्कृष्ठ विद्यालय परिसर में कड़ाके की ठण्डी होने के बावजूद बड़ी संख्या में दर्शकों ने इस संगीत संध्या का आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी कलाकार एवं अधिवक्ताद्वय अजय दुबे एवं प्रशांत पचौली ने किया। आभार संस्था के सचिव नरेंद्र सिंह ठाकुर ने किया। कार्यक्रम संयोजक अरूण सिंह किलेदार ने सभी से मिले सहयोग के लिये आभार माना है।