New Barskar Coloney,Near Hanuman Mandir,Moti Ward Betul MP 460001
सन क म्प्यूटर एंड अकांउट एजुकेशन इंस्टीट्युूट
शहर के मोती वार्ड में न्यू बारस्कर कॉलोनी में हनुमान मंदिर के निकट स्थित सन क म्प्यूटर एंड अकांउट एजुकेशन इंस्टीट्युूट बैतूल जिले में अकाउंट सीखने वाले छात्र-छात्राओं के लिये एक विश्वसनीय संस्थान कहलाता है। एक दशक से भी अधिक समय से संचालित किया जा रहा यह संस्थान छात्र-छात्राओं को बारहवी के बाद एकांउट की बारीकियां सिखाता है। इसके संचालक श्री एमआर राने स्वयं एक अच्छे एकाउंटेंट है जो इस संस्थान के माध्यम से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये उन्हें अकाउंट के निपुण बना रहे है ताकि युवाओं का इस विधा के बल पर रोजगार मिल सके। यहां सीखने वाले अनेक युवक युवतियां आज अकाउंट की ट्रेनिंग लेकर रोजगार प्राप्त कर चुके हैं। प्राईवेट सेक्टर में आज भी अकाउंट प्रोफेशनल की बेहद आवश्यकता है।
श्री राने से संपर्क करने के लिये उनके इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।