मध्य भारत के बैतूल जिले में प्रकृति की गोद में शांत और सुरम्य वातावरण में कक्षा नवमी से बारहवी तक के लिये आवासीय विद्यालय संचालित किया जा रहा है। इस परिसर में युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जोडऩे के लिये औद्योगिक प्रशिक्षण की भी पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है। भारत भारती शिक्षा समिति द्वारा परिसर में भारत भारती प्रा. आईटीआई की स्थापना की गई है जहां पर फिटर-दो वर्षीय,इलेक्ट्रिशियन-दो वर्षीय एवं कोपा यानि कंप्यूटर में एक वर्षीय प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध है।