Overview
सिद्ध विनायक हैल्थ केयर सेंटर
(मकान नं.76,अष्टविनायक रेसिडेंसी,रानीपुर रोड)
श्री अनूृप मालवीय (नेचरोपैथ) B.Sc.N.D.D.Y.
श्रीमति लता मालवीय(रैकी मास्टर) M.A.N.D.D.Y.
सिद्ध विनायक हैल्थ केयर सेंटर रानीपुर रोड पर अष्टविनायक रेसिडेंसी में स्थित है। पिछले 16 वर्षों से नेचरोपैथ अनूप मालवीय एवं रेकी मास्टर श्रीमति लता मालवीय सफलतापूर्वक सिद्ध विनायक हैल्थ केयर सेंटर का संचालन कर रहे हैं। मालवीय दंपति द्वारा घर पहुंच सेवा के माध्यम से इस क्षेत्र में कार्य करते हुए सैकड़ों रोगियों को रोग मुक्त कर चुके है। सेहतमंद रहने के लिये आवश्यक जानकारियों एवं प्राकृतिक चिकित्सा की विभिन्न पद्धतियों के माध्यम से लगातार इस क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं।
प्राकृतिक चिकित्सक अनूप मालवीय का ये मानना है कि हमारा स्वास्थ्य प्रकृति द्वारा दिया गया अनमोल उपहार है। स्वास्थ्य को प्राथमिकता देकर और जीवन शैली में कुछ परिवर्तन कर जीवन भर स्वस्थ रहा जा सकता है। यह हमारी अपनी जिम्मेदारी है।
युवाओं को प्रशिक्षण भी देते हैं-
सिद्ध विनायक हैल्थ केयर सेंटर में नैचरोपैथी और रेकी का प्रशिक्षण भी दिया जाता है ताकि नई पीढ़ी के युवाओं को इस क्षेत्र में पारंगत कर समाज सेवा के जरिये रोजगार से जोड़ा जा सके।
सुविधाएं
- फिजियोथेरेपी-आपॅरेशन के बाद एवं जोड़ों के दर्द में राहत हेतु मेनुअल एक्सरसाईज द्वारा लाभ पा सकते हैं।
- असाध्य रोगों के उपचार हेतु घर बैठे उपचार की सुविधा
- प्रतिदिन मात्र 10 मिनट का समय देकर स्वस्थ रहने की कला सिखिये।
- रेकी हीलिंग(स्पर्श चिकित्सा)-
- शारीरिक,मानसिक एवं अध्यात्मिक समस्याओं का निदान।
- मानसिक तनाव,बैचेनी,अनिद्रा,नकारात्मकता को दूर करने में सहयोगी।
- प्रशिक्षण प्राप्त कर नियमित साधना द्वारा स्वयं स्वस्थ रहे एवं स्वस्थ रहने में दूसरों की सहायता करें।
एक्यूप्रेशर
- आधुनिक मशीनों द्वारा-लकवा,सायटिका,सर्वाईकल,स्पाण्डलायटिस,कमर दर्द,जोड़ों में दर्द,हाथ पैरों में दर्द,मांस पेशियों में दर्द व जकडऩ (मस्कुलर पेन) दबी हुई नसें,माईग्रेन,घुटनों मे दर्द इत्यादि का उपचार।
- एक्यूप्रेशर के सभी उपकरण उचित मूल्य पर उपलब्ध।
प्राकृतिक चिकित्सा (नेचरोपैथी)
- प्राकृतिक चिकित्सा के एनिमा,मिट्टी पट्टी,सूती उनी लपेट,भाप स्नान,गर्म-ठंडा सेंक द्वारा-गैस,कब्ज,एसिडिटी,अपच,महिलाओं के रोग इत्यादि का उपचार।
- प्राकृतिक (स्वस्थ)जीवन शैली को अपनाकर हाई ब्लड प्रेशर,लो ब्लड प्रेशर,मधुमेह,कैंसर,मानसिक तनाव जैसी बीमारियों से बचने के तरीके जानिये।
- न्यूट्रीशन (पोषक आहार)
- न्यूट्रीशन (पोषक आहार) द्वारा वजन घटाये या बढ़ाएं।
- शारीरिक कमजोरी दूर करें।
गेंहू के जवारे का रस
- गेंहू के जवारे का रस के सेवन से हीमोग्लोबिन की कमी,हाई बी.पी.,दमा बालों का झडऩा,एसिडटी,पार्किन्सन,वात,चर्मरोग,पथरी,अनिद्रा,सिरदर्द इत्यादि में लाभ प्राप्त करें।
- प्रति रविवार-सन डे-फन डे,पूर्णत: प्राकृतिक भोजन (नैचरोडाईट)एवं मेडिटेशन
संपर्क
-9301811181
9406923006
मिलने का समय-दोपहर 12 बजे से सायं 06 बजे तक