Overview
►नोबल हॉस्पिटल एंड सोनोग्राफी सेंटर
(एमपीईबी सब स्टेशन के सामने,लिंक रोड टिकारी)
डॉ.श्रीमति भारती सरेयाम
M.B.B.S.,M.S (GYN & OBC)
प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ
प्रसूति एवं स्त्री रोगों के लिये नोबल हॉस्पिटल लिंक रोड टिकारी में एमपीईबी सब स्टेशन के सामने स्थित है। यहां पर डॉ.श्रीमति भारती सरेयाम
प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ उपलब्ध हैं जो काफी अनुभवी डॉक्टर हैं। और जिले में प्रसूति एवं स्त्री रोगों की चिकित्सा के लियेअच्छे डॉक्टर के रूप मे जानी जाती हैं। डॉ.श्रीमति भारती सरेयाम ने जवाहर मेडिकल कॉलेज रायपुर से ग्रेजुएशन किया और जीवाजीराव मेडिकल कॉलेज ग्वालियर से पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद रीवा मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत रहीं। वर्तमान में बैतूल शहर में नोबल हास्पिटल का संचालन कर रही हैं जहां पर प्रसूति एवं स्त्री रोगों के उपचार के लिये अत्याधुनिक चिकित्सा उपलब्ध करवा रही हैं।
डॉ.गोपाल सरेयाम
M.B.B.S.,M.D. (रेडियो डायग्नोसिस एक्सरे एवं सोनोग्राफी विशेषज्ञ )
डॉ.गोपाल सरेयाम बैतूल में रेडियो डायग्नोसिस एक्सरे एवं सोनोग्राफी विशेषज्ञ के रूप में पहले ऐसे डॉक्टर हैं जो कि करीब 15 वर्षो से भी ज्यादा समय से सोनोग्राफी सेंटर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पहले यह सेंटर एमआईजी-3 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सदर में था जो कि वर्तमान में नोबल हास्पिटल में संचालित किया जा रहा है। यहां पर एक्सरे एवं सोनोग्राफी की जाती है
►प्रसूति एवं स्त्री रोग उपचार सुविधा
- प्रसव पूर्व सलाह एवं चिकित्सा
- नार्मल डिलेवरी
- सिजेरियन डिलेवरी
- जटिल प्रसव
- प्रसवोत्तर चिकित्सा
- बांझपन चिकित्सा
- बच्चादानी का ऑपरेशन
- कैंसर स्क्रीनिंग
- सफेद पानी
- पेडु में दर्द
- रक्त की कमी
- अनियमित माहवारी एवं रक्तस्त्राव का उपचार
- गर्भ का नही ठहरना व बार बार गर्भपात होना
- किशोर बालिकाओं में अनियमित माहवारी
- शासन से मान्यता प्राप्त गर्भपात व नसबंदी ऑपरेशन
- टीकाकरण
-
►सोनोग्राफी सेंटर सुविधा
- कलर डाप्लर स्टडी
- स्क्रॉटम यूएसजी एंड डाप्लर
- थॉयराईड यूएसजी एंड एफएनएसी
- यूएसजी ब्रेस्ट एंड एफएनएसी
- ऑरबिट बी स्केन
- एचएसजी
- एमसीयू एंड आरजीयू
- सिनोग्राम
- सोनोग्राफी
- एक्स-रे
►सेवाएं
- 24 घंटे ईमरजेंसी सुविधा
- सोनोग्राफी
- पैथॉलाजी लैब
- मेडिकल स्टोर
- ओपीडी
- जनरल वार्ड
- प्राईवेट वार्ड
- जनरेटर
- ऑक्सीजन सिलेंडर
- प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ
-
समय
►सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक
►शाम 03 बजे से शाम 05 बजे तक
►रविवार अवकाश