Bhopal Road,Bharat Bharti Betul MP 460001
तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में सतपुड़ा आईटीआई (प्राईवेट) ऐसा संस्थान जो युवाओं के बीच लोकप्रिय है। जिला मुख्यालय बैतूल में भोपाल रोड भारत भारती में, मुलताई में चिखलीखुर्द छिंदवाड़ा रोड पर, सारनी में शासकीय महाविद्यालय गीता मंदिर के पास सलैया स्थित सतपुड़ा आईटीआई जिले की प्रथम प्राईवेट आईटीआई है। जो कि महाराणा प्रताप शिक्षण समिति बालाघाट ( रजि.नं.जेबी ४०३३) द्वारा संचालित केंद सरकार एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त है। बैतूल में वर्ष २००९ से संचालित किया जा रहा है। विश्वनीय संस्थान है जो जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर दिलवाता है।
सन् १९९० से प्रारंभ सतपुड़ा ग्रुप पूरे मध्यप्रदेश में एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त सबसे बड़ा गु्रप है जो प्रदेश के अलग अलग जिलों में अपने संस्थान सफलतापूर्वक संचालित कर रहा है। एक ऐसा ग्र्रुप जो हुनर से रोजगार तक युवाओं का साथ निभाता है। सतपुड़ा गु्रप अपनी स्थापना से लेकर वर्तमान तक बालाघाट,सिवनी,मंडला,रीवा,छिंदवाड़ा,बैतूल,मुलताई,सारणी, और ईटारसी में आईटीआई संचालित कर रहा है। ग्रुप द्वारा संचालित संस्थानों से लगभग १० हजार से अधिक प्रशिक्षणार्थियों ने विभिन्न ट्रेडों में में प्रशिक्षण प्राप्त किया और देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों में उच्च पद प्राप्त किया है। लगभग ५००० प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार देने में सफलता प्राप्त की है।
इलेक्ट्रिशियन | अवधि दो वर्ष |
फिटर | अवधि दो वर्ष |
कोपा | अवधि एक वर्ष |
डीजल मैकेनिक | अवधि एक वर्ष |