Dr Arun Shrivastava Hospital

Link Road, Kargil Chowk,Sadar Betul MP 460001

Overview

     डॉ. अरूण श्रीवास्तव हास्पिटल
      मेटरनिटी एवं चाईल्ड केयर 
(बाल एवं शिशु रोग एवं स्त्री रोंगों के उपचार)

बैतूल जिले में बच्चों के इलाज के लिये लगभग दो तीन दशकों से स्व.डॉ.अरूण श्रीवास्तव का नाम काफी लोकप्रिय रहा...वे बैतूल जिला चिकित्सालय में वे लंबे समय तक पदस्थ रहे और जिलेवासियों की सेवा की... उन्होनें अपने रहते लिंक रोड पर शिशु रोगों की चिकित्सा के लिये अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल स्थापित किया....अपने मृदु व्यवहार और सेवाभाव से भरे उद्दश्यों के साथ स्व.डॉ. अरूण श्रीवास्तव ने यहां पर मरीजों की खूब सेवा भी की....उनके अचानक इस संसार से चले जाने के बाद...पिता के सेवाभावी पथ पर चलते हुए उनके पुत्र डॉ.आयुष श्रीवास्तव भी बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ बनने के साथ सेवा के उसी क्रम के आगे बढ़ा रहे हैं 

चिकित्सक परिचय

  1. डॉ.आयुष श्रीवास्तव ((M.B.B.S.MD PAEDIATRICS.PhD.)) बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ
  2. डॉ.रूपल श्रीवास्तव (M.B.B.S.,D.G.O.) प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ 

 

बैतूल जिले में बाल एवं शिशु रोगों की चिकित्सा में अग्रणी चिकित्सक स्वर्गीय डॉ.अरूण श्रीवास्तव के  सुपुत्र डॉ.आयुष श्रीवास्तव (M.B.B.S.MD PAEDIATRICS.PhD.) बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ  बैतूल आने से पहले नागपुर के प्रसिद्ध नेल्सन चाईल्ड हास्पिटल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा डॉ.आयुष श्रीवास्तव  JNMC वर्धा में  Asst.Professor के पद पर भी रहे...वर्तमान में डॉ.आयुष श्रीवास्तव जिला चिकित्सालय बैतूल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं साथ ही कारगिल चौक पर स्थित डॉ. अरूण श्रीवास्तव हास्पिटल का संचालन कर रहे हैं। इस हास्पिटल में मेटरनिटी एवं चाईल्ड केयर (बाल एवं शिशु रोग एवं स्त्री रोंगों के उपचार) की सुविधाएं उपलब्ध है। यहां बच्चों की चिकित्सा के लिये डॉ.आयुष श्रीवास्तव वहीं प्रसूति एवं स्त्री रोगों संबंधी बीमारियों के उपचार के लिये डॉ.रूपल श्रीवास्तव (M.B.B.S.,D.G.O.) प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ  हैं। डॉ.रूपल श्रीवास्तव स्त्री रोगों के लिये काफी अनुभवी चिकित्सक हैं। वे विप्स एवं रिसर्च सेंटर,बेंगलुरू,डागा गवर्नमेंट हास्पिटल नागपुर,केतकर हास्पिटल नागपुर में चिकित्सक के रूप में कार्यरत थी। वर्तमान में बैतूल नगर में लिंक रोड पर स्थित कारगिल चौक पर स्थित डॉ. अरूण श्रीवास्तव हास्पिटल (मेटरनिटी एवं चाईल्ड केयर ) में अपनी सेवाएं दे रही हैं। 

 

उपचार एवं सुविधाएं
नवजात शिशुओं एवं बच्चों की सभी बीमारियों से संबंधित उपचार की सुविधाएं 

 

  • भर्ती की सुविधा
  • वैक् शनेसन(टीकाकरण)
  • एनआईसीयू(नवजात शिशु केयर यूनिट)
  • बच्चों की जटिल बीमारियों का इलाज
  • पैथोलॉजी लैब 
  • मेडिकल स्टोर
  • प्रसूति एवं स्त्री रोगों से संबंधित उपचार 
  • नार्मल डिलेवरी
  • सिजेरियन डिलेवरी
  • जटिल प्रसव
  • बच्चादानी का ऑपरेशन
  • सफेद पानी
  • पेडु में दर्द
  • रक्त की कमी
  • अनियमित माहवारी एवं रक्तस्त्राव का उपचार
  • गर्भ का नही ठहरना व बार बार गर्भपात होना
  • किशोर बालिकाओं में अनियमित माहवारी 


समय 

  • सुबह 11 से दोपहर 02  बजे तक
  • शाम 06 से रात्रि 09 बजे तक

रविवार

  • सुबह 10 दोपहर 02 बजे तक

 

असुविधा से बचने के लिये

  • हैल्पलाईन नंबर 07141796036  पर संपर्क करें