Jay Ambe Institute Of Information Technogy ( Jaiit)

Ifo. Old Ges Agency,Beside Harish Garekhar House,Near Reliance Tower Tower,Chandrshekhar Ward,Sadar,Betul MP 460001

Overview

जय अंबे इंस्टियूट ऑफ इनफार्मेंश्र टेक्रालॉजी(जेएआईआईटी)


बैतूल में कंप्यूटर शिक्षण के एक सर्वसुविधासंपन्न संस्थान है। जय अंबे इंस्टियूट ऑफ इनफार्मेंश्र टेक्रालॉजी(जेएआईआईटी) माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से संबद्ध है। इस संस्थान को विगत कई वर्षों से आर्या स्वास्थ्य एवं शिक्षण संस्थान बैतूल द्वारा सफलता पूर्वक संचालित किया जा रहा है। संस्थान के डायरेक्टर विजय हारोड़े यहां आने वाले विद्यार्थियों के बेहतर शिक्षण के लिये संकल्पित हैं। वे कहते हैं कि समय बहुत तेजी से बदल रहा है। तकनीक जितनी तेजी से परिवर्तित हो रही है उतनी ही तेजी से युवाओं को भी बदलाव को समझने और नये अवसरों को भांपने के लिये अपडेट रहना बहुत जरूरी है। रोजगार के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिये हम अपने यहां आने वाले विद्यार्थियों को न केवल कंम्प्यूटर शिक्षा देते हैं बल्कि टेक्रालॉजी के बदलते स्वरूप और रोजाना आ रहे नये चैलेंज के बारे में समझाकर आगे बढऩे के लिये तैयार करते हैं। जय अंबे इंस्टियूट ऑफ इनफार्मेंश्र टेक्रालॉजी(जेएआईआईटी) की स्थापना 13 जून 2011 में की गई तब से लेकर वर्तमान समय तक संस्थान द्वारा अनेक सफलताएं अर्जित की हैं। यहां पर पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को सर्वसुविधायुक्त शिक्षण माहौल एवं समृद्ध कंप्यूटर लैब के साथ ही यहां पर योग्य एवं अनुभवी फैकल्टी से बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है। बेहतर प्रबंधन और बेहतर शिक्षण संस्थानों की बात की जाए तो बैतूल में जय अंबे इंस्टियूट ऑफ इनफार्मेंश्र टेक्रालॉजी(जेएआईआईटी) काफ ी लोकप्रिय है।
कोर्सेस-
जय अंबे इंस्टियूट ऑफ इनफार्मेंश्र टेक्रालॉजी(जेएआईआईटी) बैतूल में पीजीडीसीए ( पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) के लिये आवेदन किये जा सकते हैं। एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिये किसी भी विषय से स्नातक छात्र-छात्राएं एडमिशन के लिये संपर्क कर सकते हैं। 
इसके अलावा डीसीए (डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं जिन्होने किसी भी विषय से बारहवी पास कर चुके हैं वे एडमिशन के लिये संपर्क कर सकते हैं। 
9425990323
9993777353