Betul Fracture & Child Hospital

Ranipur Road Gouthana Betul 460001

Overview

बैतूल हास्पिटल रानीपुर रोड,गौठाना में स्थित है। इसे बैतूल हास्पिटल एवं चाईल्ड हास्पिटल के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर एक्सीडेंट,फै्रक्चर,आर्थोपेडिक,सर्जिकल एवं शिशु रोग के उपचार की बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। यहां जिले के प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डाक्टर निहार रंजन पाढी (एम.एस.आर्थो.) अस्थि रोग विशेषज्ञ के अलावा डाक्टर श्रीमति पूनम पाढी (एम.एस.आर्थो.) अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बैतूल हास्पिटल मरीजों के बेहतर उपचार और सेवा के लिये एक जाना माना नाम बन चुका है। बच्चों के उपचार के लिये यहां डाक्टर मनीष अलेक्जेंडर (एमडी.पीडियाट्रिक्स) शिशु रोग विशेषज्ञ एवं डाक्टर श्रीमति रूमा अलेक्जेंडर (एमडी.पीडियाट्रिक्स) शिशु रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाऐं दे रहे हैं। 
बैतूल हास्पिटल की स्थापना के उद्देश्यों में सेवा प्राथमिक भाव है इस आदर्श वाक्य को मानकर ही यहां पर उपलब्ध चिकित्सक एवं यहां सेवारत पैरामेडिकल स्टाफ यहां आने वाले मरीजों का उपचार करते हैं। 
यहां उपलब्ध सेवाओं की बात करें तो यहां सभी प्रकार के फै्रक्चर एवं हड्डियों के ऑपरेशन किये जाते हैं। स्पाईन,कमर दर्द के आपॅरेशन,घुटने एवं कुल्हे के जोड़ बदलने के ऑपरेशन,इलीजा रोव पद्धति द्वारा जटिल फै्रक्चर का उपचार एवं हड्डियों को लंबा व छोटा करना,प्लास्टर एवं उपचार,अत्याधुनिक 
फिजियोथेरेपी यूनिट (मशीनों द्वारा सिकाई,चोट के दर्द का इलाज एवं कसरत),डिजीटल एक्स-रे सुविधा(कमर एवं जोड़ बेहतर दिखता है),इनडोर मेडिकल शॉप,
शिशु रोगों के बेहतर उपचार के लिये उपलब्ध सुविधाएं
नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष(एनआईसीयू),आउटडोर एवं इनडोर शिशु रोग चिकित्सा,सभी प्रकार के टीकाकरण की सुविधा एवं परामर्श,एलर्जी स्किन टेस्टिंग 
समय
प्रात: 11 बजे से सायंकाल 6 बजे तक
रविवार अवकाश