Royal Green City

Sight Add-Badora To Betul Bazar Road,Opp. Hanuman Mandir Badora Betul 460001

Overview

सुरूचि बिल्डर्स
रियल स्टेट के क्षेत्र में फील्ड में तेजी से उभरता हुआ और विश्वसनीय नाम है। सुरूची बिल्डर्स,नगरीय क्षेत्र में विकास की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए आवासीय प्रोजेक्ट पर काम किया एवं रॉयल ग्रीन सिटी प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। उत्तम गुणवत्ता युक्त और मजबूत निर्माण का संकल्प लेकर शुरू किये गये इस प्रोजेक्ट को खूब पसंद किया जा रहा है। रॉयल ग्रीन सिटी को प्रारंभ से ही न केवल जिलेवासियों को बेहद आकर्षित किया है। बल्कि अन्य शहरों के लोगों ने भी इसे पसंद किया।

रॉयल ग्रीन सिटी बडोरा चौक से बालाजीपुरम रोड पर  हनुमान मंदिर के सामने स्थित है। रॉयल ग्रीन सिटी प्रोजेक्ट जिले का पहला रेरा एवं टी.एन.सी.पी.  अप्रूव्ड विशाल एवं पूर्ण विकसित प्रोजेक्ट है।  यहां पर,टू बीएचके,थ्री बीएचके डूप्लेक्स लगभग अस्सी परिवार द्वारा  निर्मित  हैं जिसमे निवासरत परिवारो द्वारा तीज,गणेश उत्सव,होली,रंग पंचमी,दीपावली इत्यादि त्योहार कालोनी मे निर्मित विशाल शिव मंदिर तथा कम्यूनिटी हाल मे प्रति वर्ष हर्षोल्लास के साथ मिल जुल कर मनाया जाता है।

गुणवत्ता मानको को ध्यान में रखने के साथ सुरक्षित कैंपस में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। भव्य प्रवेश द्वार,चौड़ी कान्क्रीट सड़कें,सड़कों के आसपास पेविंग ब्लाक,रोशनी के लिये स्ट्रीट लाईट,पार्किंग एवं आने-जाने के लिये खुला खुला एरिया,कम्यूनिटी हाल के प्रथम तल पर स्वीमिंग पूल के साथ इस कॉलोनी को अन्य से बेहतर बनाता है। कैंपस में बना मंदिर शांत वातावरण में एक अलग ही छटा बिखेरता है। यहां पर स्वच्छता के लिहाज से अंडरग्राउंड सीवेज सिस्टम बनाया गया है। साथ ही अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिक लाईन भी रॉयल ग्रीन सिटी मे  जिले मे प्रथम बार निर्मित है। सभी की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बच्चों के खेलने एवं बुजुर्गों को टहलने के लिये सुंदर पार्क के साथ वर्षा जल संरक्षण के उपाय भी अपनाए गये है। भविष्य में यहां पर कुछ स्थान व्यवसायिक क्षेत्र के लिये भी सुरक्षित किये गये हैं।

इस कालोनी के वास्तुकार रुचि पुत्री एस.एन. वर्मा शोभा वर्मा है। जो सुरुचि बिल्डर्स के प्रोपराइटर है इनका यह जिले मे अभी एक ही प्रोजेक्ट/कॉलोनी है।
आफिस-
सुरूचि बिल्डर्स का आफिस बडोरा चौक स्थित वर्मा पेट्रोल पंप के बाजू में स्थित है। ऑफिस में पहुंचकर आप पूरे प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत चर्चा कर साईट विजिट भी कर सकते है और अपने परिवार के लिये कॉलोनी मे एक आशियाना निर्मित कर सकते है। कालोनी मे निम्न आय वर्ग हेतू ई.डब्लयू.एस. तथा एल.आई.जी.फ्लैट भी उपलब्ध हैं ।
सम्पर्क 
एस.एन.वर्मा 
शोभा वर्मा 
9425003341, 8989697770, 7724095222