Mig-3,Housing Bord Coloney,Kargil Choke Sadar,Betul 460001
बैतूल में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक और नये क्लीनिक का प्रारंभ हुआ है। दिनांक 07 जुलाई 2019 को एमआईजी-3,हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कारगिल चौक सदर में काकोडिय़ा सर्जिकल एंड मेटरनिटी क्लीनिक का शुभारंभ हो चुका है। डाक्टर रमेश काकोडिय़ा (एमबीबीएस,एमएस(सर्जरी) द्वारा सेवा के साथ उपचार के सूत्र वाक्य जैसे पावन संकल्प के साथ इस अस्पताल की स्थापना की गई है। डा.काकोडिय़ा जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन हैं।
वे छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंस छिंदवाड़ा में असिस्टेंट प्रोफेसर रह चुके हैं। इसके अलावा वे जबलपुर के एनएससीबी मेडिकल कॉलेज में
पूर्व सीनियर रेसिडेंट सर्जन भी रह चुके हैं।
काकोडिय़ा सर्जिकल एंड मेटरनिटी क्लीनिक में विभिन्न बीमारियों के जटिल ऑपरेशन के लिये उचित परामर्श दिया जाता है। जैसे-प्रोस्टेट ग्रंथि का दूरबीन पद्धति से ऑपरेशन,थायराईड ग्रथि,हर्निया,बच्चेदानी का ऑपरेशन,गुदाद्वार(बवासीर,भगंदर,फिसर),आंतो की बीमारियां,स्तनकैंसर व गठाने,पेट संबंधी(पित्त की थैली,अपेडिंस के ऑपरेशन दूरबीन पद्धति से),हर्निया,हाईड्रोसिल व वेरिकोशन बेन(पैर की नसों का फूलना) मूत्र रोग-किडनी की पथरी,यूरीनरी ब्लैडर पथरी रोग केऑपरेशन के लिये उचित मार्गदर्शन एवं परामर्श दिया जाता है।
काकोडिय़ा सर्जिकल एंड मेटरनिटी क्लीनिक में डा.सीमा दीवार काकोडिय़ा (एमबीबीएस,एमएस(ओबीसी एंड गायनेकोलॉजिस्ट) की सेवाएं भी उपलब्ध हैं।
डा.सीमा दीवार काकोडिय़ा (एमबीबीएस,एमएस(ओबीसी एंड गायनेकोलॉजिस्ट) स्त्री रोग,प्रसूति एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ के रूप में जिला चिकित्सालय बैतूल में भी पदस्थ हैं। इनसे मिलने का समय शाम 05 बजे से रात्रि 08 बजे तक हैं।
समय
प्रात: - 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक
अपरान्ह- 03 बजे से रात्रि 09 बजे तक
रविवार खुला रहेगा
संपर्क
8827731604
9977429722