Overview
चिरायु हास्पिटल एक नजर में
- डॉ. दीपकुमार साहू
- बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ
- डॉ.कीर्ती साहू,
- त्वचा रोग विशेषज्ञ
लिंक रोड सदर स्थित चिरायु हास्पिटल की स्थापना डॉ. दीपकुमार साहू द्वारा करीब एक दशक से पहले बैतूल में की गई थी। तब से लेकर अब तक चिरायु हास्पिटल बच्चों की चिकित्सा के लिये एक भरोसेमंद नाम बना। डॉ. दीपकुमार साहू ने अल्पसमय में जिले में अपनी पहचान बनाई और बच्चों की चिकित्सा के क्षेत्र में काफी नाम कमाया है। बच्चों की चिकित्सा के लिये बैतूल के ज्यादातर परिवार चिरायु हास्पिटल आते है। दूर दराज के ग्रामीण अंचलों तक अपनी पहचान बना चुका बच्चों का ये अस्पताल आदिवासी बाहुल्य जिले में किसी वरदान से कम नही है। लिंक रोड सदर में प्लाट नंबर 34 पर बना ये अस्पताल अपनी विशिष्ट सेवाओं के लिये जाना जाता है। यहां पर बच्चों की चिकित्सा के लिये आवश्यक टीकाकरण एवं आधुनिक चिकित्सा उपकरण भी उपलब्ध है।
बच्चों की चिकित्सा के अलावा चिरायु हास्पिटल में आप त्वचा से संबंधित रोगों का उपचार भी करवा सकते हैं। यहां पर डॉ. कीर्ती साहू त्वचा रोग विशेषज्ञ हैं। स्किन,हेयर एवं लेसर ट्रीटमेंट की सुविधा भी उपलब्ध है।
- रविवार अवकाश के अलावा सोमवार से शनिवार तक दोपहर 11 बजे से शाम 04 बजे तक चिकित्सक उपलब्ध रहते हैं। आपातकालीन सेवाएं भी उपलब्ध है।