Vivekananda Vigyan Mahavidyalaya

Near Kashi Talab,Sadar,Betul M.P.460001

Overview

अपनी स्थापना के पच्चीसवें वर्ष में प्रवेश कर चुका है विवेकानंद महाविद्यालय। इन पच्चीसवर्षों के दौरान उत्तरोत्तर प्रगति के साथ छात्र-छात्राओं के सुनहरे भविष्य की नई ईबारत गढ़ रहा है ये महाविद्यालय

अपने रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करते हुए नये संकल्पों के साथ उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है विवेकानंद महाविद्यालय।

इस लेख के माध्यम से आप जान सकते हैं यहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में...
एक नजर में
 

''तमसो मा ज्योतिर्गमय.... अर्थात अंधकार से मुझे प्रकाश की ओर ले जाओ। प्रकाश से यहाँ तात्पर्य ज्ञान से है। ज्ञान से व्यक्ति का अंधकार नष्ट होता है। उसका वर्तमान और भावी जीवन जीने योग्य बनता है। उसकी सुप्त इन्द्रिया जागृत होती है। उसकी कार्य क्षमता बढाती है जो उसके जीवन को प्रगति के पथ पर ले जाती है। विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय अपने स्थापना वर्ष 1995 से बैतूल जिले में शिक्षा के प्रवर्तक के रूप में प्रकट हुआ है जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मदद करता है। शिक्षा केवल क्षेत्र ही नहीं है जिसमे हम काम करते है। हम अपने आसपास के समुदाय के सुधार की जिम्मेदारी भी लेते है और यही सामाजिक जिम्मेदारी पूरी करने की संतुष्टि हमारे लिए एक अतिरिक्त बोनस है। विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय को जिले का प्रथम निजी महाविद्यालय होने का गौरव प्राप्त है। निरंतर 25 वर्षों से विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जिले का अग्रणी महाविद्यालय रहा है। महाविद्यालय की विशाल ईमारत एवं सुन्दर एवं सुरक्षित प्रांगण स्वयं विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय की सफलता की कहानी बयां करता है....


विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर लगभग सभी परम्परागत एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम उच्चस्तरीय शैक्षणिक  वातावरण में संचालित किये जा रहे है।
  विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय का मूल उद्देश्य मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करना है। छात्रों के कौशल को पहचानना एवं उन्हें प्रेरित कर उनकी  विलक्षण प्रतिभा को निखारना। शिक्षा के वर्तमान परिदृश्य में विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय जिले के विद्यार्थियों को सकारात्मक, रचनात्मक एवं उच्च गुणवत्ता का शैक्षणिक वातावरण प्रदान करता है।
  विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय के छात्र विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में विश्वविद्यालय, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय का नेतृत्व कर विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय को गौरवान्वित कर चुके है। वर्तमान में विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय के कई भूतपूर्व छात्र देश-विदेश में शासकीय-अशासकीय संस्थानों एवं औद्योगिक एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उच्च पदों पर आसीन है।

नवीनतम भव्य एवं सुन्दर ईमारत तथा विशाल, सुन्दर एवं सुरक्षित प्रांगण

महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों हेतु निशुल्क वाईफाई नेटवर्क व्यवस्था तथा सुरक्षात्मक दृष्टी से महाविद्यालय के प्रत्येक कक्ष तथा गलियारों में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था

अनुभवी एवं उच्च शिक्षित प्राध्यापकों द्वारा अध्यापन एवं प्रायोगिक कार्य

70 से अधिक नवीनतम एवं आधुनिक कंप्यूटर से सजी एवं कंप्यूटर नेटवर्क से जुड़ी विशाल कंप्यूटर लैब अत्याधुनिक, नवीनतम एवं विशाल बायोटेक, माइक्रोबायो, फिजिक्स, केमेस्ट्री एजूलॉजी, बॉटनी एवं होम साइंस लैब

लगभग 20000 पुस्तकों का विभिन्न विषयों एवं पाठ्यक्रमों को समाहित करता विशाल पुस्तकालय

ई-लाइब्रेरी की समूचित व्यवस्था

समय-समय पर विभिन्न विभागों द्वारा विद्यार्थियों की लिए रोजगारोन्मुख कार्यशालाओं एवं सेमिनार्स का आयोजन

कम शिक्षण शुल्क में उच्च स्तरीय शैक्षणिक कार्य

नियमित कक्षाएं एवं प्रायोगिक कार्य।