पालकी में विराजमान हुए गुरु ग्रंथ साहिब, पंच प्यारों की अगुवाई में निकला नगर कीर्तन
जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत, आगरा से आए रागी जत्था ने किया शब्द कीर्तन

बैतूल। गुरुनानक देव के 550 सालाना प्रकाश पर्व को मनाने के लिए सिख समाज में जबरदस्त उत्साह है। कार्यक्रमों की श्रंखला में सोमवार को पंच प्यारों की अगुवाई में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। बैंड बाजों के साथ फूलों से सजे वाहन में गुरुग्रंथ साहिब पालकी में विराजमान थे। नगर कीर्तन में पंच प्यारे व गुरबाणी का कीर्तन करता आगरा का रागी जत्था भी शामिल था। जैसे-जैसे नगर कीर्तन आगे बढ़ा, उसमें संगत शामिल होती गई।  गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी के आगे चल रहे पंच प्यारे आकर्षण का केंद्र रहे। सेवादार पूरे मार्ग में सड़क पर झाड़ू लगाते हुए और पानी का छिड़काव हुए चल रहे थे। गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरबजीत सिंह वालिया ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित विशाल नगर कीर्तन सजाया गया है। नगर कीर्तन गुरुद्वारा से गंज बस स्टैंड, दरबार चौक, मस्जिद चौक, राजीव खंडेलवाल निवास होते हुए मोहन कॉलोनी, लश्करे चिकित्सालय, हौंडा शोरूम के सामने से होते हुए शनि मंदिर के सामने से होते हुए वापस बस स्टैंड से गुरद्वारा पहुंचे। पंच प्यारों की अगुवाई में निकाले गए नगर कीर्तन में सिख समाज, पंजाबी समाज और सिंधी समाजजनों ने शिरकत की। रागी जत्था ने शब्द गायन कर संगत को निहाल किया व पूरा शहर गुरु की नगरी में तब्दील हो गया। हर तरफ धन गुरु नानक, धन गुरु नानक के जय कारे सुनाई दिए। इस अवसर पर शाम 7 बजे से गुरुद्वारा में लंगर का आयोजन किया गया, जहां सिख समाज, सिंधी समाज और पंजाबी समाजजनों ने एक साथ लंगर चखा। अध्यक्ष सरबजीत सिंह वालिया ने बताया कि नगर कीर्तन के अवसर पर गुरुद्वारे में अखंड पाठ का शुभारंभ किया गया, जो मंगलवार तक अनवरत जारी रहेगा। वहीं आगरा से आए रागी जत्थे का कीर्तन कार्यक्रम होगा।