50 शैक्षणिक संस्थानों मे,50 डॉक्टर,50 समाजसेवी,50 पत्रकार देंगे कैँसर जागरूकता संदेश

आओ बात करें.. कैंसर दूर करें...कार्यक्रम 04 को 

बैतूल
कैंसर जैसे भयावह रोग से बचाने एवं उपचार के प्रति जिलेवासियों को जागरूक करने के लिये 04 फरवरी विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर शैक्षणिक संस्थानों स्कूल,कॉलेज एवं कोचिंग क्लासेस में एक घंटे कैँसर पर बात होगी। मेजर ध्यानचंद कैंसर जागरूकता मिशन की पहल आओ बात करें.. कैंसर दूर करें... कार्यक्रम के लिये नगर के चिक्तिसक,समाजसेवियों एवं मीडियाकर्मियों की बड़ी टीम बनाई गई है। मिशन चलाने वाले हेमंतचंद्र दुबे बबलू के प्रयासों के चलते इस बार जिला रेडक्रास सोसायटी एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग से विश्व कैंसर दिवस के मौके पर अलग अलग टीम बनाकर एक साथ शैक्षणिक संस्थानों के  करीब 10 हजार छात्र-छात्राओं से कैंसर जागरूकता पर बात की जाएगी। जिला रेडक्रास सोसायटी के अरूण जयसिंह ने बताया कि शैक्षणिक संस्थानों में जाने वाली टीमों में एक एक समाजसेवी,पत्रकार एवं चिकित्सक को रखा गया है। ये टीम  04 फरवरी को निश्चित शैक्षणिक संस्थान में निश्चित समय पर पहुंचकर छात्र-छात्राओं से कैंसर जागरूकता पर बात करेगी। नगर के लगभग 50 शैक्षणिक संस्थानों में 50 चिकित्सक,50 समाजसेवी एवं 50 पत्रकार पहुंचकर कैंसर जागरूकता का संदेश देंगे। इस कार्यक्रम के जरिये नगर के लगभग10 हजार छात्र-छात्राओं से कैंसर पर बात होगी। गौरतलब है कि मिशन द्वारा पूर्व के वर्षों में विश्व कैंसर दिवस के मौके पर वॉक अगेस्ट कैँसर,रन अगेस्ट कैंसर,हृयूमन चैन अगेंस्ट कैँसर जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इसके अलावा बीच में टॉक अगेंस्ट कैँसर,पिंक डॉटर टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। कैंसर फायटर हेमंतचंद्र दुबे ने कहा कि अब वो समय आ गया है कि हम शैक्षणिक संस्थानों में जाकर युवा वर्ग को इस बात को समझाएं कि कैंसर से बचने के लिये और कैंसर से उपचार केे लिये किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है, इसके लिये किसी एक व्यक्ति या संगठन की बजाय समाज के सभी वर्गोँ को मिलकर साथ देना होगा। युवा पीढ़ी को नशे एवं कैंसर की गिरफ्त से बचाने के लिये ये बेहद जरूरी है।