Chauhan Multispeciality Hospital

Guruwara Road,Behind Dainik Bhaskar Office,Taigore Ward,Betul MP 460001

Overview

चौहान मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल 
उपलब्ध सुविधाएं
बैतूल में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नया नाम तेजी से उभर रहा है। गंज स्थित टैगौर वार्ड में स्थापित चौहान मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल में स्वास्थ्य सेवाओं के लिये आधुनिक इक्विपमेंट और कुशल चिकित्सकों के जरिये बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं। यहां पर मरीजों के लिये विभिन्न बीमारियों के उपचार की समुचित व्यवस्थाएं है। चौहान मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल में अस्थमा,ब्लडप्रेशर,शुगर,हार्ट से संबंधित रोगों के इलाज की व्यवस्थाएं हैं। साथ ही स्त्री रोगों से संबंधित उपचार के अलावा नार्मल डिलेवरी,सिजेरियन डिलेवरी,जटिल प्रसव,बच्चादानी का ऑपरेशन,सफेद पानी,पेडु में दर्द,रक्त की कमी,बांझपन का इलाज,अनियमित माहवारी एवं रक्तस्त्राव का उपचार,गर्भ का नही ठहरना व बार बार गर्भपात होना जैसी समस्याओं के अलावा किशोर बालिकाओं में अनियमित माहवारी का उपचार किया जाता है। अत्याधुनिक उपकरणों से लैस आई.सी.यू.की सुविधा चौबीस घंटों उपलब्ध है। अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर,नेबुलाईजेशन सुविधा,एक्स-रे, वेन्टीलेटर,ऑक्सीजन तथा रक्त की सभी प्रकार जांच की सुविधाएं उपलब्ध है।
 

डा.श्रीमति अरूणा चौहान (M.B.B.S,M.D.) प्रसूति एवं स्त्री रोग,इंफर्टीलिटी विशेषज्ञ
 

परिचय
डा.श्रीमति अरूणा चौहान प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ के साथ ही इंफर्टीलिटी विशेषज्ञ भी है। बैतूल में एकमात्र ऐसी महिला चिकित्सक है जो  इंफर्टीलिटी विशेषज्ञ के रूप में बैतूल में अपनी सेवाएं दे रही है। वे एक ऐसी डाक्टर के रूप में भी लोकप्रिय है जो जिन्होने अनेक परिवारों को अपने परामर्श के माध्यम से शिशु की किलकारी की खुशियां दी है। अक्सर लंबे वैवाहिक जीवन के बाद भी कई परिवारों में बच्चे नही होते हैं,ऐसी समस्या के लिये योग्य इंफर्टीलिटी विशेषज्ञ का परामर्श लेकर उपचार से संतान की खुशियां प्राप्त की जा सकती है। अब बैतूल में डा.श्रीमति अरूणा चौहान के रूप में ऐसे चिकित्सक की सेवाएं भी चौहान मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल उपलब्ध हैं। श्रीमति चौहान ने एमबीबीएस के रूप में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नागपुर  में २००१ से २००६ तक अपनी सेवाएं दी एवं वर्ष २००८ से २०११ तक एमडी स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में कार्य किया। श्रीमति चौहान ने महाराष्ट्र के आदिवासी बाहुल्य धारणी मेलघाट क्षेत्र में पहली बार ऑपरेशन शुरू करने का श्रेय प्राप्त किया और सरकारी अस्पताल में रहकर चिकित्सा को सेवा मानकर मरीजों की सेवा की । वर्ष २०१३ से २०१४ तक प्रेम हास्पिटल (NABH) एवं कैंसर केयर सेंटर पानीपत (हरियाणा) में स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप मे कार्य किया। यहां पर वे जटिल ऑपरेशन को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिये लोकप्रिय रहीं है। वर्ष २०१४ से २०१६ तक अग्रसेन हास्पिटल पानीपत (NABH में स्त्री रोग विभाग की विभाग प्रमुख के रूप में पदस्थ रहीं। वर्ष २०१६ से २०१८ सिटी हास्पिटल बैतूल का संचालन करते हुए बैतूलवासियों को अपनी सेवाएं दी। २०१८ से वर्तमान तक वे चौहान मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल का संचालन कर रही हैं। बैतूल में उन्होनें चार ऐसे केस डील किये जिसके कारण वे काफी लोकप्रिय हुई। दिल की बीमारी से ग्रस्त चार मरीजों का सफल ऑपरेशन कर मां एवं बच्चे दोनो को जीवनदान दिया। समाज सेवा के लिये चिकित्सा कर रही डा.श्रीमति अरूणा चौहान से मिलने के लिये चौहान मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल टैगोर वार्ड बैतूल में संपर्क किया जा सकता है।
समय

सुबह १० से दोपहर ०२ बजे तक
शाम ०६ से रात्रि ०९ बजे तक

डा.महेंन्द्रसिंह चौहान(M.B.B.S,D.A.M.I.A.M.) आईसीयू स्पेशलिस्ट
परिचय

बैतूल जिले में भीमपुर ब्लॉक के प्रतिष्ठित चौहान परिवार के डा.महेंन्द्रसिंह चौहान स्व.काल्यासिंह चौहान के सुपुत्र हैं। उन्होंने अमरावती के पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज से वर्ष २००१ से २००६ तक मेडिकल की शिक्षा प्राप्त की । वर्ष २००६ से २००८ तक अमरावती के चिमोटे हार्ट हास्पिटल में बतौर आईसीयू इनचार्ज के रूप में अपनी सेवाएं दी। २००९ से २०११ में मध्यप्रदेश के जबलपुर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज से एमडी करने के बाद २०११ से २०१२ तक जबलपुर सिटी हास्पिटल (NABH) के आईसीयू इंचार्ज के रहे। इसी दरम्यान वे एसकार्ट मान्यता प्राप्त जबलपुर हास्पिटल रिसर्च सेंटर (NABH) में बतौर आईसीयू इंचार्ज,इंटेविस्ट के पद पर रहकर कार्य करते रहे। डा.महेंन्द्रसिह चौहान ने वर्ष २०१२ से २०१३ महाराष्ट, धारणी मेलघाट क्षेत्र में ऑपरेशन के लिये निश्चेतना विशेषज्ञता का उपयोग करते हुए पहली बार किसी मरीज को बेहोश कर ऑपरेशन की शुरूआत की। २०१३ से २०१६ तक वे प्रेम हास्पिटल (NABH) एवं कैंसर केयर सेंटर पानीपत (हरियाणा) में आईसीयू इंचार्ज,इंटेविस्ट एवं निश्चेतना विशेषज्ञ के पद पर कार्य करते रहे। इसके बाद २०१६ से २०१८ तक अमरावती के रेडियंट हास्पिटल में आईसीयू इंचार्ज,इंटेविस्ट एवं निश्चेतना विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवाएं दी। २०१८ से वर्तमान मेें वे चौहान मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल का संचालन करने के साथ ही आईसीयू इंचार्ज,इंटेविस्ट एवं निश्चेतना विशेषज्ञ की भूमिका में मरीजों की सेवा कर रहे हैं। बैतूल में रहते हुए डा.चौहान की मदद से Brain के चार सफल ऑपरेशन किये गये जो बैतूल जिले में पहली बार संभव हो पाया। वही २०१७ में अमरावती रेडियंट हास्पिटल में पहली बार अंग दान प्रक्रिया का नेतृत्व भी किया। बैतूल में डा.महेंन्द्रसिंह चौहान से मिलने के लिये चौहान मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल टैगोर वार्ड बैतूल में संपर्क किया जा सकता है
समय

सुबह 10 से दोपहर 02 बजे तक
शाम 06 से रात्रि 09 बजे तक